Monday, 30 October 2017

पहले आप (1944)

(1) पहले आप (1944)
संगीत : नौशाद अली                    
गीत : दीना नाथ मधोक
(Columbia Records)

(हिंदी फिल्म गीत कोष - खंड 2 के अनुसार इस फिल्म में कुल 11 गीत थे, जिनमे से 3 मोहम्मद रफ़ी साहब ने “श्याम ओर साथियों के साथ गाये थे” (हालाँकि गीत कोष में “हिंदुस्तान के हम हैं हिंमदुस्तान हमारा” गीत में रफ़ी साहब का नाम नहीं दिया गया) और ये ही गीत रफ़ी साहब का पहला गीत माना जाता है हालाँकि रिकॉर्ड किया गया पहला गीत फिल्म "गाँव की गोरी" (Village Girl 1945)अजी दिल हो काबू …..गीत माना जाता है जो रफ़ी साहेब ने G.M.दुर्रानी के साथ गाया था और इस गीत के संगीतकार श्याम सुंदर गीतकार वली साहेब थे)
अगर आपके पास भी इस फिल्म के बारे में कुछ जानकारी हो तो कृप्या Commend Box में साझा करें ....धन्यवाद


No comments:

Post a Comment