Thursday, 2 May 2024

Jahan mile dharti aakash

फिल्म : तेरे बगैर (U/R)

गायक : मोहम्मद रफी
संगीत : मदन मोहन
गीत : राजेंद्र कृष्ण

जहाँ मिले धरती आकाश-2

वहाँ से कोई मुझे पुकारे

करे इशारे हो हो हो हो

जहाँ मिले धरती आकाश

जहाँ मिले धरती आकाश

कौन है इतनी दूर किया है

जिसने वहाँ बसेरा

कौन है इतनी दूर किया है

जिसने वहाँ बसेरा

जान है न पहचान मगर दिल खींच रही मेरा

क्या ऐसा भी हो सकता है

जहाँ मिले धरती आकाश-2

भूली भटकी इक बदली है,

या एक आवारा सपना

भूली भटकी इक बदली है,

या एक आवारा सपना

मैं भी अपना समझू और

ओ भी मुझे समझे अपना

क्या ऐसा भी हो सकता है

जहाँ मिले धरती आकाश-2

वहाँ से कोई मुझे पुकारे

करे इशारे हो हो हो हो

जहाँ मिले धरती आकाश

जहाँ मिले धरती आकाश।

No comments:

Post a Comment