फिल्म : तेरे बगैर (U/R)
गायक : मोहम्मद रफी
संगीत : मदन मोहन
गीत : राजेंद्र कृष्ण
कदमों में तेरे ऐ सनम, हमने तो सर झुका लिया
तुझको खुदा बना लिया, कदमों में तेरे ऐ सनम-2
कदमों में तेरे ऐ सनम
अदा अदा में शौकिया, नजर नजर में बिजलिया-2
खिल रही है तेरी नजर, मेरी नजर का इम्तिहान
मेरी नजर का इम्तिहान, कदमों में तेरे ऐ सनम
हमने तो सर झुका लिया, तुझको खुदा बना लिया,
कदमों में तेरे ऐ सनम
जहाँ पड़े कदम तेरे, वो राहें खुशनसीब हैं-2
तेरे गले का हार हो, वो बहेन खुशनसीब हैं
वो बहेन खुशनसीब हैं, कदमों में तेरे ऐ सनम
हमने तो सर झुका लिया, तुझको खुदा बना लिया
कदमों में तेरे ऐ सनम
खिली खिली ये चांदनी, तेरे बदन का नूर है- 2
खिली खिली ये चांदनी, तेरे बदन का नूर है
जिधर नज़र उठाइए, सुरूर ही सुरूर है
सुरूर ही सुरूर है, तेरी हंसी को देखकर
फूलों ने मुंह छुपा लिया , तुझको खुदा बना लिया,
कदमों में तेरे ऐ सनम
ला ला ला ला ला ला ला.
No comments:
Post a Comment